अमृतसर: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को हराने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है, बावजूद इसके कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करने और मास्क (Mask) पहनने की अपील की जा रही है. यह जानते हुए भी अधिकांश लोग न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि मास्क पहनने से भी परहेज करते दिख रहे हैं. पंजाब सरकार (Punjab Government) जहां राज्य में कोरोना के हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो कोरोना संकट के बीच उनके लापरवाह रवैए को उजागर करती हैं.
कोरोना संकट के बीच पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में तरन तारन रोड़ (Taran Taran Road) पर बने नए पुल पर कुछ लोग अपने बच्चों के साथ बिना मास्क पहने सैर करते दिखाई दिए. बिना मास्क के सैर करते लोगों के बारे में जानकारी मिलने के बाद एएसआई अमरजीत सिंह ने कहा कि जो लोग बिना मास्क के सैर करते हैं, उन पर 500 रुपए का जुर्माना है. हम पुल पर जाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करेंगे और उनका चालान काटेंगे. यह भी पढ़ें: पंजाब में दिखा वीकेंड लॉकडाउन का असर, आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी सब बंद, अंतर जिला आवागमन पर भी रोक
देखें तस्वीरें-
अमृतसर: तरन तारन रोड पर बने नये पुल पर कुछ लोग बिना मास्क पहने अपने बच्चों के साथ सैर करते दिखें।अमरजीत सिंह (ASI) ने बताया,"जो बिना मास्क के सैर करते है उन पर 500 रुपए जुर्माना है। हम पुल पर जाकर बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करेंगे और उनका चालान काटेंगे।" #Punjab pic.twitter.com/tCuAfW6rq9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2020
गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके तहत शनिवार और रविवार को राज्य में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रखने के निर्देश दिए. अब तक राज्य में 3,140 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 67 लोगों की इस संक्रमण के चलते जान जा चुकी है.