Rahul Gandhi Defamation Case: अमित शाह पर टिप्पणी मामला, राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई आज
बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ किए टिप्पड़ी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी की सुल्तानपुर में मानहानि मामले में सुनवाई होने वाली है.
Rahul Gandhi Defamation Case: बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ किए टिप्पड़ी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी की सुल्तानपुर में मानहानि मामले में सुनवाई होने वाली है. हालांकि राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं. पिछले महीने 22 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन एमपी एमएलए अदालत के जज के तबादले के कारण उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई थी. जो अब राहुल गांधी के टिप्पड़ी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
राहुल गांधी के टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने यहां एमपी एमएलए अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Gets Bail: सुल्तानपुर कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में मिली जमानत
भाजपा नेता विजय मिश्रा की शिकायत के बाद कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में राहुल गांधी को समन जारी किया था. बाद में इस साल 20 फरवरी को राहुल गांधी अदालत के समक्ष उपस्थित हुए और उन्हें जमानत मिल गई.