Parliament Monsoon Session 2020: विरोध के बीच तीन कृषि संबंधी बिल आज राज्यसभा में होगा पेश, हंगामे के पूरे आसार

तीन कृषि संबंधी बिल, जो लोकसभा से पारित हो चुके हैं, आज इन्हें रविवार 20 सितम्बर को राज्यसभा में पारित होने के लिए ले जाया जाएगा. लगभग सभी विपक्षी दल यह मांग कर रहे हैं कि विधेयकों को सदन की प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए.

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

नई दिल्ली: मोदी सरकार तीन कृषि संबंधी बिल आज (20 सितंबर) राज्यसभा में पेश करने वाली है. यह तीनों बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका हैं. लगभग सभी विपक्षी दल यह मांग कर रहे हैं कि विधेयकों को सदन की प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए. बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को रविवार को सदन में उपस्थित होने के लिए तीन-पंक्ति का व्हिप (three-line whip) जारी किया है.

केंद्र सरकार सदन में किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) (Promotion and Facilitation) विधेयक, 2020, मूल्य आश्वासन और फार्म सेवाओं पर किसानों (सशक्तिकरण और संरक्षण) (Empowerment and Protection) विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को पेश करेगी. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राज्यसभा में कुल 86 सदस्य हैं, कांग्रेस के 40, TMC के 13, समाजवादी पार्टी के 8, TRS के 7, BJD के 9, JDU के 5, AIADMK के 9, DMK के 7 और RJD के 5 हैं. उच्च सदन में 245 सदस्यों की सीटों में से दो सीटें खाली हैं.

देखें ट्वीट:

बता दें कि भारी विरोध के बीच लोकसभा में गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. तीनों विधेयकों को अब राज्यसभा में रखा जाएगा और ऊपरी सदन में पारित होने के बाद ये कानून बन जाएंगे.

Share Now

\