Amethi: जीजाजी से कागज छुपा लो... स्मृति ईरानी का राहुल गांधी-रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना; Video
स्मृति ईरानी ने कहा, "राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनका जीजाजी को पता है जगदीशपुर, हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है."
अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मौजूदा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनका जीजाजी को पता है जगदीशपुर, हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है." Read Also: जीजाजी की नजर है... अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज.
इससे पहले अमेठी में एक सभा में स्मृति ईरानी ने कहा, "जीजा जी की नज़र सीट पर है, साले साहब (राहुल गांधी) क्या करेंगे...? एक समय था, जब बसों में सफ़र करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रूमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे... राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नज़र इस सीट पर है..."
बता दें कि इस दिनों स्मृति ईरानी राहुल गांधी के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा पर भी हमलावर है. दरअसल अटकलें हैं कि रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. अमेठी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पराजित कर दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा लेकिन कांग्रेस ने अभी तक यहां से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
2019 के चुनाव में हारने से पहले राहुल गांधी ने लगातार तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था. इस सीट का प्रतिनिधित्व इससे पहले उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी और चाचा स्वर्गीय संजय गांधी ने किया था.