उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हैं. अमेठी से BJP की मौजूदा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने 15 वर्ष सांसद रहकर जितना काम करवाया था, उससे ज़्यादा वह सिर्फ़ पांच वर्ष में करवा चुकी हैं. स्मृति ईरानी की यह टिप्पणी उन अटकलों के बाद आई है, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी. Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित करने से डर रहे हैं... स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर निशाना.
स्मृति ईरानी ने अमेठी में एक सभा में कहा, "जीजा जी की नज़र सीट पर है, साले साहब (राहुल गांधी) क्या करेंगे...? एक समय था, जब बसों में सफर करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रूमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे... राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नज़र इस सीट पर है..."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "क्या ऐसा कभी हुआ है...? चुनाव में सिर्फ 27 दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है... इतना अहंकार...?
26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद अमेठी आएंगे राहुल
स्मृति ईरानी ने दावा किया कि राहुल गांधी 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद अमेठी आएंगे. स्मृति ने कहा कि राहुल लोगों को जातिवाद के नाम पर विभाजित करने के साथ ही मंदिर-मंदिर जायेंगे. स्मृति ईरानी ने सोमवार को भेंटुआ और भादर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद राहुल गांधी अमेठी को परिवार बताने आएंगे और यहां समाज में जातिवाद की आग लगाने का काम करेंगे.'' केंद्रीय मंत्री ने इशारा किया कि 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से तत्कालीन सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते थे और 2024 में भी वहां से चुनाव मैदान में हैं.