दुनिया में खतरनाक ढंग से फैलता जा रहा कोरोना वायरस (coronavirus) अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है. यह सिलसिला थमा नहीं है अब भी जारी है. कोरोना वायरस के कारण भारत में 13 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 437 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस को लेकर कई लोगों में डर है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाहों पर सरकार लगाम लगाने और सही जानकारी सामने लाने की कोशिश कर रही है. उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कोरोना से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक का शव श्मशान ले जाने से स्वीपर और एंबुलेंस ड्राइवर को कहा गया. लेकिन उन्होंने न सिर्फ इनकार किया बल्कि वहां से भाग गए.
वहीं जब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो उन्होंने एंबुलेंस के ड्राइवर और स्वीपर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए संभल के एसएसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि तमिलनाडु के मूल निवासी जो COVID19 पीड़ित थे उनकी मौत के बाद एक टीम द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया जाना था. परन्तु कुछ कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हुए और मौके से भाग गए. इसके बाद एंबुलेंस चालक और सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ANI का ट्वीट:-
An ambulance driver & a sweeper have been booked for denying to take the body of a #COVID19 victim, a native of Tamil Nadu' Thoothukudi, to crematorium in Sambhal, Uttar Pradesh: Sambhal SP Yamuna Prasad pic.twitter.com/Mt9qMTRlTM
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2020
ऐसा नहीं है कि सभी इस तरह के लोग दुनिया में हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सभी के लिए आदर्श बन रहे हैं. यूपी के ही सहारनपुर पुलिस ने बुधवार को लोगों का दिल जीत लिया है. जब एक लावारिस दलित महिला की मौत होने पर पुलिसवालों ने बेटे का फर्ज निभाकर अंतिम संस्कार किया. वर्दीवालों ने कंधा देते हुए अंतिम यात्रा भी निकाली. जिसे देखने के बाद हर कोई उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए नहीं थक रहा है.