जम्मू -कश्मीर: अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 2,203 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को घाटी के लिए रवाना हुआ. हालांकि, प्रशासन ने बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे रद्द कर दिया है. अधिकारी ने कहा,"भूस्खलन और पथराव की वजह से बालटाल से बाबा बर्फानी तक का रास्ता यात्रियों के लिए असुरक्षित है.उन्होंने कहा,"यह फैसला लिया गया है कि किसी भी तीर्थयात्री को इस मार्ग पर तब तक आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा जब तक इसकी समीक्षा नहीं हो जाती. बालटाल से पहलगाम के लिए तीर्थयात्रियों के निशुल्क परिवहन के इंतजाम किए गए है.
वही राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने बालटाल आधार शिविर जाकर हालात का जायजा लिया. वोहरा श्रीअमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष हैं. अब तक इस साल 28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा में 68,000 श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं.आपको बता दें कि लगातार बारिश के कारण घाटी में बाढ़ का खतरा होने के बावजूद 28 जून को निर्धारित समय पर अमरनाथ यात्रा शुरू की गई थी. यह यात्रा 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी.