अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट पर सुरक्षा बल

अमरनाथ यात्रा हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. खुफिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते है. जिस खबर के बाद अमरनाथ यात्रा के रास्तों में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को अर्लट रहने को कहा गया है.

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. खुफिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते है. जिस खबर के बाद अमरनाथ यात्रा के रास्तों में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को अर्लट रहने को कहा गया है. ये आतंकी श्रद्धालुओं पर आचनाक से हमला कर सकते है. हमला करने के लिए इन्होंने 16 और 17 जुलाई को रास्तों का रेकी भी किया हैं. दोनों संगठन के कमांडर द्वारा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का वीडियों भी बनाते हुए देखा गया है.

जानकारी के मुताबिक आतंकी गुट अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के नजदीक जाकर रैकी कर रहे थे. जिसको लेकर शक जाताया जा रहा है कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाना चाहते है. इनके इस साजिश को देखते हुए यात्रा के रुट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अर्लट कर दिया गया है ताकि वे अपने नापाक मंसुबों में कामयाब ना हो पाए .

आतंकी हमला करने को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी संगठनों के कमांडर अब तक तीन बैठके कर हमलें की साजिश रच रहे है. बता दें कि पिछले साल अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

Share Now

\