नई दिल्ली, 13 मार्च: श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा शनिवार यानी आज अमरनाथ यात्रा 2021 (Amarnath Yatra 2021) के तारीखों का ऐलान किया गया है. बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के भक्त इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक इस बार अमरनाथ यात्रा बालटाल रूट से कराई जा सकती है. अमरनाथ यात्रा का पारंपरिक रास्ता जम्मू, पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी और संगम से होकर जाता है. वहीं बालटाल रूट से अगर यात्रा कराई जाती है तो भक्तों को जम्मू, पहलगाम, चंदनवाड़ी, बालटाल, बरारी, संगम से होते हुए पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचना होगा.
बता दें कि अमरनाथ यात्रा 2020 को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के चलते रद्द कर दिया गया था. हालांकि पिछले साल अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त तक जारी रहेगी लेकिन बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया. प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख भक्त शामिल होंगे. ऐसे में प्रशासन ने इस साल पहले से ही व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha chairs a meeting of the Shri Amarnath Ji Shrine Board.
The Amarnath Yatra will start from June 28. pic.twitter.com/FCmBrBf5sR
— ANI (@ANI) March 13, 2021
वहीं बीते साल कोरोना महामारी की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द किए जानें के बाद सरकार ने बाबा बर्फानी के आरती का लाइव प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर करवाया था. इस दौरान सुबह 6 और शाम 5 बजे की आरती का प्रसारण डीडी नेशनल पर लाइव किया जाता था.