Amarnath Yatra 2021: कोरोना महामारी की वजह से दूसरी बार रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए की जायेगी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था

देश में कोरोना महामारी की दूसरी के मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन अभी इस कोरोना के मामले देश में पाए जा रहे हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए पिछली साल की तरफ इस साल भी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा को रद्द करने के बारे में फैसला लिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Wikimdeia Commons )

Amarnath Yatra 2021 : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मामले जरूर कम हुए हैं. लेकिन अभी भी कोरोना के मामले देश में पाए जा रहे हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा को रद्द करने के बारे में फैसला लिया है. यात्रा को रद्द करने को लेकर सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की तरफ से घोषणा की गई. मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया गया है. वहीं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कहा गया कि दुनियाभर में श्रद्धालुओं के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था बोर्ड की तरफ से की जाएगी. ताकि श्रद्धालु सुबह शाम बाबा बर्फानी के घर बैठे दर्शन कर सकें.

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल भी अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था. वहीं इस साल श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर सके. बोर्ड की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही थी. अमरनाथ यात्रा इस साल शुरू करने को लेकर बोर्ड की तरफ से कई बार बैठकें भी हुई. लेकिन सोमवार को हुई  बैठक में कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने यात्रा रद्द करने के बारे में फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: COVID-19 के कारण इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, इस बार नहीं हो पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

बता दें किश्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इससे पहले 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू करने का फैसला लिया था. अमरनाथ गुफा मंदिर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, जिसके लिए 56 दिन की यात्रा पहलगाम और बालटाल रास्तों से 28 जून को शुरू होती और 22 अगस्त को खत्म होती.

Share Now

\

Categories

\