इलाहाबाद: रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक अवैध वेंडरों की गिरफ्तारी पर संदेह के घेरे में
रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर अवैध वेंडरों की धरपकड़ के एक मामले में इलाहाबाद रेलवे जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेंद्र कुमार संदेह के घेरे में आ गए हैं....
प्रयागराज: रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर अवैध वेंडरों की धरपकड़ के एक मामले में इलाहाबाद रेलवे जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेंद्र कुमार संदेह के घेरे में आ गए हैं. राजेंद्र कुमार का दावा है कि "खाद्य सामग्री के साथ 5-6 अवैध वेंडर पकड़े गए, जबकि शेष व्यक्ति वेंडर नहीं थे. पकड़े गए लोगों में कई यात्रियों के परिजन हैं और कुछ सफाईकर्मी या दुकानों पर बर्तन आदि साफ करने वाले लोग हैं." आरपीएफ की अपराध शाखा की एक टीम ने शनिवार की रात इलाहाबाद जंक्शन पर छापेमारी कर 40 अवैध वेंडरों को पकड़ा.
चार निरीक्षकों के नेतृत्व में 40 जवानों की टीम ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर छापेमारी अभियान चलाया. एनसीआर मुख्यालय में कार्यरत निरीक्षक (सीआईबी) एस.एन. पाटीदार ने पीटीआई भाषा से कहा, “छापेमारी की कार्रवाई के दौरान करीब 46 लोग पकड़े गए जिसमें छह लोगों के पास मेडिकल दस्तावेज और लाइसेंस थे. बाकी के पास ये दस्तावेज नहीं थे. पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पिछला रिकार्ड देखें तो पकड़े गए लोग कभी न कभी अवैध वेंडिंग में लिप्त रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में आईईडी विस्फोट, एक सीआरपीएफ जवान शहीद, चार घायल
पाटीदार ने कहा कि काफी समय से जंक्शन और ट्रेनों में अवैध वेंडरों के सक्रिय रहने की शिकायत मिलती रही है जिसके मद्देनजर आईजी (आरपीएफ) ने चार निरीक्षकों- अर्जुन यादव, राजनीश राय, अविनाश शंकर और एसएन पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गिरफ्तार किए गए अवैध वेंडरों को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.