नोएडा: भारत के अधिकांश हिस्सों मे सर्दी का सितम (Winter) जारी है. उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Waves) के कहर के चलते बच्चे और बुजुर्ग खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर के कारण स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. उत्तर भारत में लगातार गिरते तापमान के मद्देनदर स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद (Schools Closed for 2 Days) करने का फैसला किया गया है.
अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों के सभी स्कूल ठंड के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे. दिल्ली से सटे दोनों जिलों के प्रशासनों ने बुधवार शाम अलग-अलग आदेश जारी किए. यह भी पढ़ें: राजस्थान: सर्दी का सितम, कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव
गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) बी एन सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को ठंड के कारण अगले दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. "