जयपुर: उत्तर भारत (North India) में कड़ाके ठंड पड़ रही है और सर्दी के सितम (Winter) के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. उत्तर भारत समेत राजस्थान (Rajasthan) में भी सर्दी का सितम जारी है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का दौर बुधवार सुबह दूसरे दिन भी जारी रहा. राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सैल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. सर्दी के सितम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में कड़ाके की ठंड के मद्देनदर राज्य के अधिकांश स्कूलों के टाइम टेबल (School Timetable) में बदलाव किया गया है.
बता दें कि यहां चल रही सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं. इस ठंड से सबसे ज्यादा बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने राज्य में कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, सर्द हवाओं के कारण बच्चे और बुजुर्ग परेशान, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
मौसम विभाग के अनुसार सीकर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री, चूरू में 4.2 डिग्री, कोटा में 5.1 डिग्री, राजधानी जयपुर में 5.6 डिग्री, डबोक में 6.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 6.8 डिग्री और बाड़मेर में 8.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में ठंड के और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.