तमिलनाडु में 18 मई के बाद शुरू होंगे सरकारी कार्यालय, 50 फीसदी कार्यबल के साथ करेंगे काम
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 4.0 के बारे में कहा था कि ये नए रंग-रूप वाला होगा. लॉकडाउन से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी. लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है. उससे पहले तमिलनाडु की सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 18 मई से सरकारी दफ्तर शुरू हो जाएंगी. इस दौरान काम पर 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. प्रजेंट ऑफिस टाइम के साथ 6 दिनों का वर्किंग डे होगा. इसमें शनिवार भी शामिल होगा. देश में 17 मई लॉकडाउन के तीसरे चरण की अंतिम तारीख है और18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो होगा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 4.0 के बारे में कहा था कि ये नए रंग-रूप वाला होगा. लॉकडाउन से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी. लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है. उससे पहले तमिलनाडु की सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 18 मई से सरकारी दफ्तर शुरू हो जाएंगी. इस दौरान काम पर 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. प्रजेंट ऑफिस टाइम के साथ 6 दिनों का वर्किंग डे होगा. इसमें शनिवार भी शामिल होगा. देश में 17 मई लॉकडाउन के तीसरे चरण की अंतिम तारीख है और18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो होगा.
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने का संकेत देते हुए लॉकडाउन के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों का सहयोग मांगा था. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तमिलनाडु में 9 हजार से ज्यादा है. गुरुवार को कोरोना वायरस से दो और लोगों की जान जाने से राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 66 हो गई। वहीं 447 नए मामले सामने आए हैं.
ANI का ट्वीट:-
वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी पर अंकुश पाने के लिये जारी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आधार पर शराब की दुकानें बंद करने का तमिलनाडु सरकार को निर्देश देने संबंधी मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी. इस आदेश के बाद तमिलनाडु में एक बार फिर से शराब की दुकानें खुल सकती हैं.