Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, अगले 2 घंटे में बदल सकता है मौसम
Photo- @Mpalawat/X

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. जयपुर, अजमेर, टोंक, झुंझुनू, सीकर और दौसा में अगले दो घंटे के भीतर तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में खड़े वाहनों या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों. किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन तेज हवाएं और ओले नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.

ये भी पढें: Rajasthan Shocker: राजस्थान के हनुमानगढ़ में ‘लिव-इन’ में रह रहे महिला-पुरुष के शव घर में मिले

राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट