झारखंड: अलकायदा का मोस्ट वांटेड टेरेरिस्ट कलीमुद्दीन मुजहिरी गिरफ्तार, रह रहा था मदरसे में
एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एम. एल. मीणा, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

झारखंड: एंटी टेरेरिस्म स्क्वैड (एटीएस) (Anti-Terrorism Squad) ने अलकायदा आतंकवादी मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार किया है. "कलीमुद्दीन अलकायदा का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था. उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. वह भारतीय उप महाद्वीप में जेहाद के लिए युवाओं को तैयार कर रहा था और प्रेरित कर रहा था. एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एम. एल. मीणा ने बताया कि कलीमुद्दीन प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान में ताज़ा भर्तियां भेजता था,"

जमशेदपुर का निवासी कलीमुद्दीन पिछले तीन वर्षों से फरार था, उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले जमशेदपुर में दर्ज किए गए थे. अधिकारी ने बताया कि, "उसके सहयोगी मोहम्मद अब्दुल रहमान अली उर्फ ​​हैदर उर्फ ​​कटकी, अब्दुल सामी उर्फ ​​उजैर उर्फ ​​ हसन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं." मीणा ने कहा कि,' कलीमुद्दीन युवाओं की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल से होकर दूसरे राज्यों में जाता था. उसने बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब और अन्य देशों की भी यात्रा की.

देखें ट्वीट:

 यह भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत, अमेरिका ने रखा था 1 मिलियन डॉलर का इनाम

पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकवादी मदरसे में रह रहा था और जिहाद के लिए जवान युवकों को तैयार कर रहा था. उसे कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.