Akhilesh Yadav Attacks BJP: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, कहा- 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त प्रदेश सरकार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और कहा कि यूपी में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं.

लखनऊ, 18 नवंबर: समाजवादी पार्टी (सपा) (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और कहा कि यूपी (UP) में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है. सरकार परिवारवालों का दर्द समझे.

यह भी पढ़े:   बसपा के छह विधायकों ने की बगावत: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात.

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि "महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है. सरकार परिवारवालों का दर्द समझे."

Share Now

\