भारत में वायु प्रदूषण पर डोनाल्‍ड के बयान पर अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- अपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठायी दीवार फिर भी दोस्त ने कहा इनकी हवा है खराब

डोनाल्ड ट्रम्प के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा किअपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठायी दीवार, फिर भी दोस्त ने कह दिया इनकी हवा है.

अखिलेश यादव,डोनाल्‍ड ट्रंप व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने भारत और रूस और चीन पर अपनी भड़ास निकालते हुए दावा किया था कि भारत, चीन और रूस में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है. ये देश अपनी हवा का ध्यान नहीं रखते हैं, जबकि अमेरिका हमेशा एयर क्वालिटी का ध्यान रखता है. उनके इस बयान को लेकर जहां डोनाल्ड ट्रम्प के बयान का विरोध हो रहा हैं. वहीं भारत की राजनीतिक पार्टियां ट्रम्प के इस बयान को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कस रही हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा किअपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठायी दीवार, फिर भी दोस्त ने कह दिया इनकी हवा है. वहीं अखिलेश यादव से पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्रम्प के इस बयान को लेकर पीएम मोदी पर उन्होंने तंज कसा था. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान और उनकी भारत से संबंधित कुछ अन्य टिप्पणियों का हवाला देकर पीएम मोदी और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह मित्रता का फल है. यह भी पढ़े: वायु प्रदूषण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज के बाद जो बाइडेन के भारत का किया समर्थन, कहा- भारत के साथ भागीदारी का बहुत सम्मान करता हूं

बता दें कि अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ करीब 90 मिनट चली बहस के दौरान ट्रम्प ने जलवायु परिवर्तन के सवाल पर कहा, ‘‘ इस प्रशासन के अधीन 35 वर्षों की तुलना में उत्सर्जन की स्थिति सबसे बेहतर है। हम उद्योग के साथ अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. (इनपुट भाषा)

Share Now

\