सीतापुर, 22 मार्च : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आजम खान के साथ अन्याय कर रही है. उनके परिवार को भी परेशान किया जा रहा है. यह पूरी तरह से अमानवीय है.
दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आजम खान को न्याय जरूर मिलेगा. समय बदलता है. समय बड़ा बलवान होता है. आजम खान के साथ न्याय होगा. यह भी पढ़ें : Elvish Yadav Bail: जेल से बाहर आएंगे एल्विश यादव, गिरफ्तारी के 5 दिन बाद कोर्ट से मिली जमानत
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना दिया है, लेकिन, अंत में जीत सच्चाई की होती है. जनता भाजपा को हराने जा रही है. इसलिए, उन्होंने नारा दिया कि 'अबकी बार, चार सौ हार.' अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि आजम खान की सहमति मिलने के बाद ही रामपुर के प्रत्याशी पर मुहर लगेगी.