Uttar Pradesh: अखिलेश का सरकार पर निशाना,कहा-बीजेपी की भाषा बदल गई है, यह उनकी हार के रुझान है -Video
Credit -ANI

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पहुंचे सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की ,'संभल के लोग बीजेपी को सबसे बड़ी हार दिलाने जा रहे है.बीजेपी की भाषा बदल गई है. यह भाषा हारनेवालों की होती है. जो बीजेपी की तरफ से रुझान आ रहे है , वो हार के रुझान है. उन्होंने कहा की ,' जो लोग पहले 400 पार की बातें कर रहे थे , वो आज पिछड़े, दलित, आदिवासियों की बात कह रहे हैं. लोग अब मन की बात नहीं सुनना चाहते , संविधान की बात सुनना चाहते है. इन्होने संविधान बदलने का मन बनाया है , जो वोट डालने का अधिकार है , वो भी जनता से छीन जाएगा. यह भी पढ़े :Odisha: राहुल गांधी का सीएम पर निशाना,कहा – जैसे पीएम 22,25 अरबपतियों की सरकार केंद्र में चलाते,वैसे ही नविन पटनायक यहां गिने चुने लोगों की सरकार चलाते है- Video

देखें वीडियो :