Akbaruddin Owaisi Takes Oath Protem Speaker: अकबरुद्दीन ओवैसी बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ (Watch Video)
Akbaruddin Owaisi -Photo Credits ANI

Akbaruddin Owaisi Takes Oath Protem Speaker:  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने शनिवार को नवनिर्वाचित तेलंगाना राज्य विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राजभवन में एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई, जिसमें मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और पिछली विधानसभा के अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी भी मौजूद थे.

अल्लाह के नाम पर शपथ लेने वाले ओवैसी बाद में सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. समारोह में मंत्री डी. श्रीधर बाबू, तुम्मला नागेश्वर राव, सीताक्का, पूर्व मंत्री तथा बीआरएस नेता टी. हरीश राव और अन्य शामिल हुए. राज्यपाल द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 178 के तहत अध्यक्ष चुने जाने तक ओवैसी अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करेंगे. यह भी पढ़ें : Amit Shah-Nitish Kumar Meeting: अरसे बाद पटना में होगी अमित शाह और नीतीश कुमार की मीटिंग, क्या डिमांड रखेंगे बिहार CM?

अकबरुद्दीन ओवैसी बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर:

विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते एआईएमआईएम विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में वह लगातार छठी बार हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए. यह लगातार दूसरी बार है जब एआईएएमआईएम के किसी विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. इससे पहले 2018 में मुमताज अहमद खान को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.