अकाल तख्त साहिब के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- RSS देश को बांट रहा है, भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की बात सही नहीं
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा आरएसएस को ऐसी बात करनी ही नहीं चाहिए. इससे न देश का भला होगा और न ही देश की जनता का, इससे देश की एकता में दरार आएगी. भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की जो बात कही है, वह बिल्कुल गलत है.
सिखों की संस्था श्री अकाल तख्त साहिब (Akal Takht) के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की जो बात कही है, वह बिल्कुल गलत है. यह देश के हित में नहीं है. भारत देश में सभी धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं और यही बात भारत की खूबसूरत है. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा आरएसएस को ऐसी बात करनी ही नहीं चाहिए. इससे न देश का भला होगा और न ही देश की जनता का, इससे देश की एकता में दरार आएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, ''यहां सिख, ईसाई, यहूदी और पारसी भी रहते हैं. बहुत सारी बोलियां बोली जाती हैं. यह कहना कि इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है, ये गलत है. गलत बयान नहीं दिया जाना चाहिए. यह देश के लिए खतरा है. आरएसएस का बयान आया है कि यह हिंदू राष्ट्र है या हिंदू राष्ट्र बनाना है. यह देश के लिए ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- RSS संपूर्ण समाज को व्यवस्थित करने के लिए कर रहा हैं काम.
भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की बात सही नहीं-
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आरएसएस जो काम कर रही है वो देश को जोड़ने वाला नहीं बल्कि तोड़ने वाला काम है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. आरएसएस जिस तरह से काम कर रहा है, उससे वह देश में भेदभाव की एक नई लकीर खींच देगा. यह देश को नुकसान पहुंचाएगा.