Ajay Kumar UPSC New Chairman: यूपीएससी के नए चेयरमैन बने अजय कुमार, पूर्व रक्षा सचिव को मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; जानें हैं कौन
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को केंद्र की मोदी सरकार ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है,
Ajay Kumar UPSC New Chairman: पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को केंद्र की मोदी सरकार ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है, यह पद प्रीति सूदन का कार्यकाल 29 अप्रैल को पूरा होने के बाद खाली हुआ था. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अजय कुमार को यूपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अजय कुमार इससे पहले रक्षा सचिव जैसे अहम पद पर रह चुके हैं और प्रशासनिक सेवा में उनका लंबा अनुभव रहा है।
जानें कौन हैं अजय कुमार?
अजय कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के रिटायर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. कुमार ने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक भारत सरकार में रक्षा सचिव के रूप में कार्य किया. वह देश के सर्वश्रेष्ठ नौकरशाहों में गिने जाते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की स्थापना, अग्निपथ योजना, आत्मनिर्भर भारत और आयुध निर्माणियों का निगमीकरण जैसे अहम रक्षा सुधार लागू किए गए. यह भी पढ़े: UPSC Topper Shakti Dubey: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर, जानें कैसे हासिल की सफलता; VIDEO
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कई अहम भूमिका निभाई
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी रहते हुए उन्होंने UPI, आधार, MyGov और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) जैसी डिजिटल इंडिया पहलों के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी.
कई सरकारों के साथ काम किया
अजय कुमार भारत में बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों के नेतृत्व वाली विभिन्न सरकारों के साथ कार्य किया है। वे केरल सरकार में प्रमुख सचिव और केल्ट्रॉन (KELTRON) के एमडी भी रहे, जहां उन्होंने संस्थान को पुनर्जीवित किया.
शैक्षणिक योग्यता
अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी और एप्लाइड इकोनॉमिक्स में एमएस की डिग्री सिर्फ तीन साल में पूरी की। वे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियर्स के फेलो भी हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
संघ लोक सेवा आयोग भारत की प्रतिष्ठित भर्ती संस्था है जो आईएएस, आईएफएस, आईपीएस जैसी शीर्ष सेवाओं के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इस आयोग का नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं. अजय कुमार की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में यूपीएससी और भी पारदर्शी, आधुनिक और प्रभावी संस्था बनेगी.