BREAKING: मुंबई से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AIC129 वापस लौटी

एअर इंडिया के लिए पिछले 24 घंटे किसी बुरे सपने की तरह साबित हुए हैं. एक तरफ जहां गुरुवार को एयरलाइन की एक फ्लाइट भयानक हादसे का शिकार हो गई, वहीं आज सुबह लंदन जा रही एक दूसरी फ्लाइट को भी आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा. इन घटनाओं ने यात्रियों के मन में चिंता पैदा कर दी है.

अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश: 265 की मौत

कल यानी गुरुवार को एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यह अपने मंजिल पर नहीं पहुंच सकी और एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गई. यह एक बहुत ही भयानक हादसा था, जिसमें विमान में सवार लगभग सभी लोगों की जान चली गई.

एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस विमान में 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 265 लोगों की मौत हो गई है. इस भयानक हादसे में सिर्फ एक ही व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच पाया है.

आज मुंबई-लंदन फ्लाइट भी लौटी वापस

इस हादसे की खबर अभी ताज़ा ही थी कि आज यानी शुक्रवार सुबह एक और परेशान करने वाली घटना सामने आई. एअर इंडिया की फ्लाइट AIC129 ने आज सुबह मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट 'फ्लाइट रडार 24' के अनुसार, इस विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ रहा है.

फ्लाइट वापस क्यों लौट रही है, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. एक के बाद एक हुई इन दो घटनाओं ने एअर इंडिया के संचालन और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.