नई दिल्ली. जयपुर जा रहे अलायंस एयर (Air India) के एक विमान को 59 यात्रियों के साथ यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. सूत्रों ने कहा कि विमान के लैंडिंग गीयर में खराबी और उसके आग पकड़ने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली. लेकिन इस दौरान विमान के एक हिस्से में आग लग गई. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट के जरिए सुरक्षित उतार लिया गया.
दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिये “पूर्ण आपातस्थिति” घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया.
Alliance Air 9643 Delhi-Jaipur flight made an emergency landing, due to a technical fault, at Delhi's Indira Gandhi International Airport safely at 8:45 pm today.
— ANI (@ANI) August 19, 2019
प्रवक्ता ने कहा कि अलायंस एयर की उड़ान-9एक्स 643- ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उतरने के दौरान विमान ने आग पकड़ ली.