Air India: उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान में अचानक दिखा चमगादड़, जानिए फिर क्या हुआ
बता दें कि विमान को उड़े करीब 30 मिनट हो चुके थे और इसके बाद अंदर अचानक एक चमगादड़ दिखाई दिया. पायलट ने तुरंत विमान को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला किया. एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि AI-105 DEL-EWR विमान के लिए लोकल स्टैंडबाय इमर्जेंसी घोषित की गई थी और विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया.
नई दिल्ली: गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) का एक विमान आसमान में उड़ रहा था और अचानक उसमें विमान में चमगादड़ (Bat) दिखने से हड़कंप मच गई. पायलट (Pilot) ने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) को इस घटना की सूचना दी और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर वापस उतारा गया. एयर इंडिया के विमान ने तड़के 2:20 पर न्यूयॉर्क (NewYork) के लिए उड़ान भरी थी. ऐसी अजीबों-गरीब घटना से विमान को वापस उतारा गया. Air India विमान के चालक दल का सदस्य कोरोना संक्रमित, यात्रियों को लिये बिना लौटी उड़ान
बता दें कि विमान को उड़े करीब 30 मिनट हो चुके थे और इसके बाद अंदर अचानक एक चमगादड़ दिखाई दिया. पायलट ने तुरंत विमान को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला किया. एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि AI-105 DEL-EWR विमान के लिए लोकल स्टैंडबाय इमर्जेंसी घोषित की गई थी और विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. वापसी पर पता चला कि केबिन में क्रू मेंबर्स को एक चमगादड़ नजर आया. वन्यजीव विभाग के कर्मियों को इसे निकालने के लिए बुलाया गया. विमान को लगभग 3:55 बजे सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया."
डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि विमान में धुआं करने के बाद मरे हुए चमगादड़ को विमान से बहार निकाला गया. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के B777-300ER एयरक्राफ्ट VT-ALM का संचालन दिल्ली-न्यूवार्क के बीच होता है. केबिन में चमगादड़ दिखने की वजह से विमान को वापस उतारा गया.''
डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि चमगादड़ विमान के अंदर बिजनेस क्लास में मरा हुआ पाया गया. विस्तृत जांच के लिए घटना की सूचना एयरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग को दी गई. सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने इंजीनियरिंग टीम से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.