वायुसेना के बेड़े में जल्द शामिल होगा विध्वंसक स्पाइस-2000 बम, बालाकोट में पाक आतंकियों को किया था नेस्तनाबूद

भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की ताकत में आने वाले समय में और इजाफा होने वाला है. वायुसेना को अगले महीने बालाकोट हवाई हमले के बाद प्रसिद्धि हुए स्पाइस बम (Spice-2000 Bomb) की एक खेप मिलने वाली है.

लड़ाकू विमान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की ताकत में आने वाले समय में और इजाफा होने वाला है. वायुसेना को अगले महीने बालाकोट हवाई हमले के बाद प्रसिद्धि हुए स्पाइस बम (Spice-2000 Bomb) की एक खेप मिलने वाली है.

वायुसेना (आईएएफ) के शीर्ष सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इजराइल स्पाइस-2000 बमों को सितंबर के मध्य में आईएएफ को सौंपने की तैयारी कर रहा है. वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हमले के लिए स्पाइस बमों का इस्तेमाल किया था. यह बम किसी भी इमारत को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम हैं.

इसी साल जून महीने में वायुसेना ने इजराइल से स्पाइस 2000 गाइडेड बम खरीदने के लिए 300 करोड़ रुपये का करार किया था. सूत्रों ने तब बताया था कि सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को आपात खरीद के लिए दिये गये विशेष वित्तीय अधिकारों के तहत बम का ऑर्डर दिया गया है. जिसके बाद इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के साथ यह सौदा किया गया.

यह भी पढ़े- नौसेना के बेड़े में शामिल हुई स्कार्पिन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी INS VELA, अब दुश्‍मन के सबमरीन और पोतों की खैर नहीं

विध्वंसक स्पाइस बम की आपूर्ति ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर से धारा 370 खत्म करने को लेकर रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है. साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए भारत का दौरा करने वाले है.

Share Now

\