सेना प्रमुख बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के हेड, एयरचीफ बीएस धनोआ ने बैटन सौंप कर दिया चार्ज
सेना प्रमुख बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के हेड (Photo Credit-ANI)

एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) ने शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) की कमान आर्मी चीफ बिपिन रावत को सौंप दी है. बीएस धनोआ 30 सितंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं और इसी के साथ चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के प्रमुख का पद भी खाली हो रहा है. जिसकी जिम्मेदारी अब वरिष्ठ होने के नाते आर्मी चीफ बिपिन रावत संभालेंगे. सीओएससी तीनों सेनाध्यक्षों को मिलकर बनी हुई एक कमेटी है. हमेशा इसका अध्यक्ष तीनों सेनाध्यक्षों में जो सबसे वरिष्ठ होता है उसके पास होता है. यह कमेटी सेना से जुड़े सभी बड़े फैसले लेती है, जिसकी अध्यक्षता तीनों सेना प्रमुखों से सबसे वरिष्ठ अधिकारी करता है. यह पद इससे पहले वायुसेना चीफ एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के पास था.

शुक्रवार को नई दिल्ली में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक कार्यक्रम में COSC चीफ के बैटन को बिपिन रावत को सौंपा. इस दौरान नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CODS) की नियुक्ति करने का ऐलान किया था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CODS) सिस्टम भारत के अलावा कई देशों के पास है, इनमें अमेरिका, चीन, यूनाइटेड किंगडम, जापान सहित दुनिया के कई देश शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बालाकोट में फिर एक्टिव हुए पाकिस्तान के पाले हुए आतंकी, आर्मी चीफ बोले ‘सेना देगी करारा जवाब’. 

बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के हेड-

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के चेयरमेन के पास तीनों सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है. इसकी मांग करगिल युद्ध के बाद से हो रही थी, जिसे मोदी सरकार ने इस साल पूरा किया.  एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 सितंबर एयर मार्शल चीफ के पद से रिटायर हो रहे हैं, उनकी जगह आरकेएस भदौरिया इस पद को संभालेंगे. वायुसेना दिवस (8 अक्टूबर) से पहले ही वायुसेना को उनके नए चीफ मिल जाएंगे.