कोरोना वायरस का प्रकोप: AIIMS का डॉक्टर भी COVID-19 से संक्रमित, देशभर में 1965 से ज्यादा मरीज

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है. 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आम इंसान के साथ डॉक्टर भी आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर को COVID19 से संक्रमित पाया गया है. जानकारी सामने आने के बाद डॉक्टर को आगे के कई परीक्षण के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनके परिवार की भी जांच होगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कितने लोगों के संपर्क में डॉक्टर थे. राजधानी दिल्ली में इससे पहले 4 और भी डॉक्टर कोरना वायरस की चपेटे आ चुके हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है. 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आम इंसान के साथ डॉक्टर भी आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर को COVID19 से संक्रमित पाया गया है. जानकारी सामने आने के बाद डॉक्टर को आगे के कई परीक्षण के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनके परिवार की भी जांच होगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कितने लोगों के संपर्क में डॉक्टर थे. राजधानी दिल्ली में इससे पहले 4 और भी डॉक्टर कोरना वायरस की चपेटे आ चुके हैं.

इससे पहले, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन के एक डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद इस अस्पताल को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था. बाबरपुर और मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था. वहीं डॉक्टर सरदार पटेल अस्पताल का एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर कोई डॉक्टर, सफाई कर्मी या नर्स समेत मेडिकल स्टाफ की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण होती है तो उनके परिवारवालों को एक करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लोगों को सुरक्षित रहने और बेवजह न बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस के कारण अब तक देशभर में 1965 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है.

Share Now

\