लोकसभा चुनाव 2019: गठबंधन को लेकर कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी मुकुल वासनिक DMK प्रमुख स्टालिन से करेंगे मुलाकात

खबरों की माने तो दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बुधवार को कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी मुकुल वासनिक डीएमके प्रमुख स्टालिन से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गठबंधन को लेकर ऐलान किया जा सकता है.

डीएमके प्रमुख स्टालिन व मुकुल वासनिक(Photo Credtis Twitter)

चेन्नई: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी पारा गरमा गया है. इस चुनाव का असर दक्षिण भारत में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एआईएडीएमके (AIADMK) जहां आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में जीत के लिए एक दूसरे से गठबंधन किया. वहीं अब डीएमके (DMK) और कांग्रेस (Congress) के बीच भी गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. खबरों की माने तो दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बुधवार को कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी मुकुल वासनिक डीएमके प्रमुख स्टालिन से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गठबंधन को लेकर ऐलान किया जा सकता है.

सूत्रों की माने तो दोनों पार्टियों के बीच यदि गठबंधन होता है तो कांग्रेस को तमिलनाडु (Tamil Nadu) की 39 सीटों में से 9 नौ सीटें मिल सकती हैं, इसके साथ ही पुडुचेरी की इकलौती सीट भी कांग्रेस के खाते में ही जाएगी. वहीं एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके 20-25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं, बाकी की सीटें गठबंधन के बाकी साथियों के हिस्से में जा सकती है. यह भी पढ़े: मिशन 2019: तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी ने थामा एक दूसरे का दामन, 21-5 का फार्मूला तय

2014 में खाता नहीं खोल पाई थी डीएमके

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से एआईएडीएमके को 37 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं विपक्षी दल डीएमके को एक भी सीट नहीं मिली थी. यही वजह है कि इस बार डीएमके चुनाव में सत्ताधारी दल को घेरने के लिए कांग्रेस से गठबंधन करने जा रहा है.

Share Now

\