Ahmedabad Plane Crash: प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां की आंखों देखी, बोले ‘कभी नहीं भूल पाएंगे, हमारी जिंदगी का ब्लैक डे जैसा’

गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसा रोंगटे खड़े करने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले हमें आसमान में काला धुआं दिखा, तो लगा कि कहीं आग लगी होगी. इसके बाद पता चला कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया.

अहमदाबाद, 13 जून : गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसा रोंगटे खड़े करने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले हमें आसमान में काला धुआं दिखा, तो लगा कि कहीं आग लगी होगी. इसके बाद पता चला कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान में बहुत से लोग सवार थे. ऐसे में किसी का बच पाना मुश्किल था.घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर रहने वाले जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि प्लेन क्रैश के बारे में आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, तो सभी सहम गए. हमें बताया गया कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. कोई भी बच नहीं पाएगा.

जयराम बताते हैं, "प्लेन क्रैश के बारे में जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. यह हादसा बहुत ही भयावह था. फिर मैं सुबह यहां (घटनास्थल) आया. मैंने सोचा कि एक बार यहां पर जाकर देखूं. लेकिन, यहां पर फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं, जो पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यहां अभी किसी भी आम नागरिक को जाने की इजाजत नहीं है." यह भी पढ़ें : Air India Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों से की मुलाकात; देखें VIDEO

प्रत्यक्षदर्शी राकेश मिश्रा ने भी प्लेन क्रैश के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "पूरा प्लेन आग के गोले में तब्दील हो चुका था. मंजर देखकर लग रहा था कि किसी का भी बच पाना मुश्किल ही है. आसपास के लोग भी कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि यह प्लेन आग के गोले में बदल चुका था. ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं किया जा सकता था." वे बताते हैं कि हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी. लेकिन, कुछ भी नहीं किया जा सकता था, क्योंकि तब तक बहुत बड़ा हादसा हो चुका था. हमें इस बात का बहुत दुख है.

घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सूरज भाई बताते हैं कि हमें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन, कुछ कर पाना मुश्किल था. अभी घटनास्थल से शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. बोले, "मेरी 54 साल की उम्र है. मैं अपनी जिंदगी में कभी ऐसा हादसा नहीं देखा था. यह हमारे लिए ब्लैक डे के जैसा है. जिसे हमें अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे." बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इनमें से 241 लोगों की मौत की पुष्टि एयर इंडिया की तरफ से की जा चुकी है और एक शख्स बच गया है, जिसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Share Now

Tags

Ahmedabad Plane Ahmedabad plane crash AI171 उड़ान उड़ान Air India Air India Ahmedabad Plane Crash crash DGCA जांच विमान दुर्घटना Gujarat PM Modi अहमदाबाद एयर इंडिया फ्लाइट हादसा अहमदाबाद प्लेन वर्कर अहमदाबाद लंदन उड़ान दुर्घटना अहमदाबाद विमान हादसा अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई आयरलैंड इंडिया मोबाइल फोन नंबर एयर इंडिया एयर इंडिया AI171 क्रैश एयर इंडिया आपातकालीन हॉटलाइन एनडीआरएफ की प्रतिक्रिया एयर इंडिया दुर्घटना एयर इंडिया का बोइंग 787 क्रैश हो गया एयर इंडिया विमान दुर्घटना एयरलाइन इंडिया अपडेट अपडेट गुजरात गुजरात में विमान दुर्घटना गुजरात विमान दुर्घटना समाचार डीजीसीए एयर इंडिया की जांच पीएम मोदी मरीज विजय रूपाणी की मृत्यु विमान दुर्घटना विजय रूपानी विमान सिविल अस्पताल हादसा

\