Air India Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, विमान में 52 ब्रिटिश नागरिकों के होने की खबर

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान लंदन जा रहा था, जिसमें चालक दल (क्रू मेंबर) समेत कुल 242 लोग सवार थे.

12 Jun, 16:22 (IST)

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के हादसे के बाद CISF ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर कार्रवाई शुरू की. बल ने घटनास्थल की तस्वीरें ट्वीट कर स्थिति की जानकारी साझा की. CISF ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है. इस दुखद समय में हर संभव सहायता दी जा रही है.

12 Jun, 16:20 (IST)

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के हादसे के बाद CISF ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर कार्रवाई शुरू की. बल ने घटनास्थल की तस्वीरें ट्वीट कर स्थिति की जानकारी साझा की. CISF ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है. इस दुखद समय में हर संभव सहायता दी जा रही है.

12 Jun, 16:13 (IST)

अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने देश और दुनिया को झकझोर दिया है. एयर इंडिया के उस विमान में कई ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. इस बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर लिखा- "लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं. जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है, और इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं."

12 Jun, 16:12 (IST)

अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने देश और दुनिया को झकझोर दिया है. एयर इंडिया के उस विमान में कई ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. इस बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर लिखा- "लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं. जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है, और इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं."

12 Jun, 16:01 (IST)

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की खबर के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. अब इस हादसे में शामिल विमान क्रू मेंबर्स की सूची सामने आई है, जिसमें कुल 12 लोग शामिल थे. ये सभी एयर इंडिया के कर्मचारी थे और फ्लाइट को ऑपरेट कर रहे थे.

हादसे के वक्त विमान में मौजूद थे ये 12 क्रू मेंबर:


कप्तान (Captain) – सुमीत सभरवाल

कर्मचारी संख्या: 80006359

फर्स्ट ऑफिसर (First Officer) – क्लाइव कुंदर

कर्मचारी संख्या: 80038104

सीनियर केबिन क्रू (SCC):

श्रद्धा धवन – कर्मचारी संख्या: 80008726

अपर्णा महाडिक – कर्मचारी संख्या: 80008872

केबिन क्रू (CC):

सईनीता चक्रवर्ती – कर्मचारी संख्या: 8005100

नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलटपम – कर्मचारी संख्या: 80047565

दीपक पाठक – कर्मचारी संख्या: 81033187

मैथिली पाटिल – कर्मचारी संख्या: 80047429

इरफान शेख – कर्मचारी संख्या: 80058950

लामनुनथेम सिंग्सन – कर्मचारी संख्या: 80046326

रोशनी राजेन्द्र सोनगारे – कर्मचारी संख्या: 80055146

मनीषा थापा – कर्मचारी संख्या: 80052782

फिलहाल, एयर इंडिया की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सभी पीड़ितों के परिवारों को सहायता मुहैया कराई जा रही है. हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया गया है, ताकि यात्री या उनके परिजन ज़रूरी जानकारी हासिल कर सकें.

12 Jun, 15:44 (IST)

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के बाद हादसे का शिकार हो गई. हादसे की पुष्टि के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों की जानकारी के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी कर दिया है. इस नंबर के ज़रिए परिजन फ्लाइट में सवार अपनों की जानकारी ले सकते हैं.

 

राहत और बचाव में जुटी एजेंसियां

हादसे की गंभीरता को देखते हुए NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स), BSF (सीमा सुरक्षा बल) और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य में जुटी हैं. घायलों को तेजी से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.

12 Jun, 15:40 (IST)

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट AI-171 में सवार यात्रियों को लेकर एयर इंडिया ने आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है. पहले आ रही खबरों के बाद अब एयरलाइन ने खुद यात्रियों की राष्ट्रीयता की पुष्टि की है. आधिकारिक सूची के अनुसार विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनकी राष्ट्रीयता इस प्रकार है:

  • भारतीय नागरिक: 169
  • ब्रिटिश नागरिक: 53
  • पुर्तगाली नागरिक: 7
  • कनाडाई नागरिक: 1

इस आधिकारिक पुष्टि के बाद ब्रिटिश, पुर्तगाली और कनाडाई दूतावास राहत और बचाव कार्यों में समन्वय के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

12 Jun, 15:30 (IST)

अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को लेकर बड़ी खबर आई है और यात्रियों की संख्या भी साफ हो रही है.

पूर्व CM रूपाणी की सीट हुई कन्फर्म
खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी क्रैश हुए विमान में सीट नंबर 2D पर सवार थे. इस बीच, गांधीनगर में उनके आवास के बाहर हलचल तेज हो गई है. गुजरात के पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा भी उनके आवास पर पहुंचे हैं.

विमान में 169 भारतीय यात्री थे सवार
आधिकारिक सूत्रों से यात्रियों के बारे में भी जानकारी मिली है. विमान में कुल 169 भारतीय नागरिक यात्रा कर रहे थे. इससे पहले आई रिपोर्ट्स में 52 ब्रिटिश नागरिकों के होने का भी दावा किया गया था.

CM भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने इसे एक बेहद दर्दनाक घटना बताया है.

12 Jun, 15:26 (IST)

अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. टीवी रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में कम से कम 52 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे.

चूंकि यह फ्लाइट लंदन जा रही थी, इसलिए इसमें ब्रिटिश नागरिकों के होने की आशंका पहले से ही थी.

हालांकि, अभी तक सरकार या एयर इंडिया की तरफ से यात्रियों की राष्ट्रीयता को लेकर कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि ब्रिटिश उच्चायोग इस जानकारी की पुष्टि के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में है.

Read more


Ahmedabad Plane Crash Live Updates: गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान लंदन जा रहा था, जिसमें चालक दल (क्रू मेंबर) समेत कुल 242 लोग सवार थे.

उड़ान भरते ही हुआ हादसा

यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर, मेघानीनगर इलाके के पास हुआ. प्लेन के गिरते ही उसमें आग लग गई और घटनास्थल से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ देखा गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इस घटना की पुष्टि की है.

बचाव कार्य जारी, अमित शाह ने की बात

हादसे की खबर मिलते ही तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के साथ-साथ BSF और NDRF की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

11 साल पुराना था विमान, कारण अभी अज्ञात

जो विमान क्रैश हुआ है, वह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था और करीब 11 साल पुराना बताया जा रहा है. इस भयंकर हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

फिलहाल, इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Share Now

\