अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के हादसे के बाद CISF ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर कार्रवाई शुरू की. बल ने घटनास्थल की तस्वीरें ट्वीट कर स्थिति की जानकारी साझा की. CISF ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है. इस दुखद समय में हर संभव सहायता दी जा रही है.
Air India Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, विमान में 52 ब्रिटिश नागरिकों के होने की खबर
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान लंदन जा रहा था, जिसमें चालक दल (क्रू मेंबर) समेत कुल 242 लोग सवार थे.
Ahmedabad Plane Crash Live Updates: गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान लंदन जा रहा था, जिसमें चालक दल (क्रू मेंबर) समेत कुल 242 लोग सवार थे.
उड़ान भरते ही हुआ हादसा
यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर, मेघानीनगर इलाके के पास हुआ. प्लेन के गिरते ही उसमें आग लग गई और घटनास्थल से आसमान में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ देखा गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इस घटना की पुष्टि की है.
बचाव कार्य जारी, अमित शाह ने की बात
हादसे की खबर मिलते ही तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के साथ-साथ BSF और NDRF की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
11 साल पुराना था विमान, कारण अभी अज्ञात
जो विमान क्रैश हुआ है, वह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था और करीब 11 साल पुराना बताया जा रहा है. इस भयंकर हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है.