मुंबई. रिजर्व बैंक ने त्योहारी मांग को देखते हुए बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की सोमवार को घोषणा की. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि वह खुली बाजार प्रक्रिया (ओएमओ) के तहत तरलता के प्रबंधन के लिए अक्टूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में सरकारी बांड खरीदेगा.
आरबीआई ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने तरलता की टिकाऊ जरूरतों के बढ़ने के एक आकलन तथा त्योहारी मौसम के मद्देनजर परिचालन नकदी की मौसमी तेज खपत को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने का निर्णय लिया है.’ यह भी पढ़े-बाजार में आया 100 का नया नोट, रिजर्व बैंक ने किया जारी