Agriculture Reform Bills: किसान बिल पर हंगामा, पीएम मोदी ने कहा- किसानों को भ्रमित करने में लगी हुई हैं बहुत सारी शक्तियां

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: कृषि सुधार विधेयक (Agriculture Reform Bills) को लेकर हंगामा मचा हुआ है, किसान 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा कर चुके हैं तो वहीं मोदी सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर कर लिया है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहा है. शुक्रवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा है कि हमारी पार्टी इस विधेयक से सहमत नहीं है. केंद्र को समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.

इस पूरे हंगामे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में कहा, "किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं." यह भी पढ़ें | किसान बिल पर हंगामा जारी, 24 से 26 सितंबर तक किसान मजदूर संघर्ष समिति का 'रेल रोको' आंदोलन.

पीएम मोदी का ट्वीट: 

बता दें कि भारी विरोध के बीच लोकसभा में गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. तीनों विधेयकों को अब राज्यसभा में रखा जाएगा और ऊपरी सदन में पारित होने के बाद ये कानून बन जाएंगे.

लोकसभा से विधेयकों को मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे.'' पीएम मोदी ने कहा था, कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे.

बता दें कि बीजेपी के पुराने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल ने भी इन विधेयकों का विरोध किया और हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "हम किसानों के साथ खड़े हैं और उनके लिए कुछ भी करेंगे.

Share Now

\