Road Accident in Agra: आगरा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत, एक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

आगरा, 5 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना खंदौली के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार देर रात यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक दर्जन सवारियां तथा ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में चालक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : जरुरी जानकारी | आरबीआई का नरम रुख आर्थिक वृद्धि को सतत रूप से पटरी पर लाने के लिये: बैंक अधिकारी

हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने घायलों को आगरा पहुंचाया. शुक्रवार को थाना खंदौली के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन घायल सवारियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.