Agra Lucknow Expressway Bus Accident: राजधानी दिल्ली से बिहार जा रही 45 यात्रियों से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 16 यात्रियों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात यात्रियों से भरी एक बस के पलट जानें से 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार गंभीर रूप से घायलों का इलाज पीजीआई सैफई में चल रहा है. वहीं 29 अन्य लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.

बस दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर बीती रात यात्रियों से भरी एक बस के पलट जानें से 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) के अनुसार गंभीर रूप से घायलों का इलाज पीजीआई सैफई (PGI Saifai) में चल रहा है. वहीं 29 अन्य लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना की शिकार हुई बस यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) स्थित मधुबनी जिले (Madhubani District) के लिए जा रही थी. बस में 45 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में 16 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती किया गया है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किमी मार्क के पास हुआ है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों को ओडिशा ले जा रही बस का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौत

इटावा के एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार इस भीषण दुर्घटना के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के वक्त ड्राइवर द्वारा बैलेंस खोने की वजह से यह दुर्घटना घटी. उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार की वजह से अक्सर कई वाहनों के हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं.

Share Now

\