Agnipath Scheme: 4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर? सरकार ने दिए तमाम सवालों के जवाब

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच अग्निवीर योजना को लेकर कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया है.

Agneepath Scheme (Photo: PTI)

Agnipath Scheme 2022: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में आक्रामक प्रदर्शन हुए. अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में स्थिति गंभीर है. अग्निपथ स्कीम को लेकर कई बिंदुओं पर छात्र विरोध कर रहे हैं. युवाओं के मन में इस स्कीम को लेकर कई सवाल हैं. अगर आपके मन में भी इस योजना को लेकर सवाल हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. यहां आपको तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे. Agnipath Scheme: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- अग्निपथ स्कीम के तहत अब 4 साल के लिए होगी सेना में भर्ती, बढ़िया सैलरी पक्की, नौकरी के बाद मिलेगी सेवा निधि.

क्या है अग्निपथ योजना

केंद्र सरकार ने मंगलवार को तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नयी ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान किया. इसके तहत अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जएगी, जिन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच अग्निवीर योजना को लेकर कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया है.

देखें ट्वीट

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने दिए ये जवाब.

Share Now

\