Agnipath Scheme: 4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर? सरकार ने दिए तमाम सवालों के जवाब
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच अग्निवीर योजना को लेकर कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया है.
Agnipath Scheme 2022: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में आक्रामक प्रदर्शन हुए. अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में स्थिति गंभीर है. अग्निपथ स्कीम को लेकर कई बिंदुओं पर छात्र विरोध कर रहे हैं. युवाओं के मन में इस स्कीम को लेकर कई सवाल हैं. अगर आपके मन में भी इस योजना को लेकर सवाल हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. यहां आपको तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे. Agnipath Scheme: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- अग्निपथ स्कीम के तहत अब 4 साल के लिए होगी सेना में भर्ती, बढ़िया सैलरी पक्की, नौकरी के बाद मिलेगी सेवा निधि.
क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार ने मंगलवार को तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नयी ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान किया. इसके तहत अल्पकाल के लिए सैनिकों की भर्ती की जएगी, जिन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच अग्निवीर योजना को लेकर कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया है.
देखें ट्वीट
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने दिए ये जवाब.
- 4 साल के बाद Disciplined और Skilled जीवन के बाद 24 साल की उम्र का कोई व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा.
- 4 साल बाद गृह मंत्रालय ने योग्य अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है.
- 4 में से 1 को पक्की नौकरी, करियर में Absorption का चांस क्या कम है?
- कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच 12 लाख की जमां पूंजी होती है?
- 4 साल के बाद आप जैसे Disciplined और Skilled अग्निवीर को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहां Hire करने का ऐलान किया है.
- 4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स. देश और विदेश से मिलेगी मान्यता.
- 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे.
- 4 साल में 7-8 लाख की Savings और 12 लाख केंद्र देगी. आप में से कितने लोग 24 साल में जीवन में Settle हो जाते हैं?
- 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही है.