Action Against Breaking Traffic Rules: रांची में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक रांची में जिला परिवहन कार्यालय ने 7,708 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए हैं. रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बगैर सीट बेल्ट फोर व्हीलर चलाने, बगैर हेलमेट के बाइक चलाने, नशे में ड्राइविंग सहित अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चिह्नित किए जा रहे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं. अगर कोई चालक लगातार तीन बार ऐसी गलतियां करता है तो उसका लाइसेंस रद्द भी किया जा रहा है। सबसे ज्यादा लाइसेंस ओवरलोडिंग के मामले में सस्पेंड किए गए हैं. यह भी पढ़े: क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग में ट्रैफिक जाम, हजारों पर्यटक फंसे
पिछले पांच महीनों की बात करें तो जून में 873, जुलाई में 1139, अगस्त में 839, सितंबर में 745 और अक्टूबर में 741 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं. पिछले पांच सालों की बात करें तो सबसे ज्यादा वर्ष 2020 में 23,757 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे.