The Thief Returned The Goods Back: चोरी करने के बाद किसका घर है पता चलने पर दुसरे दिन लौटाया सामान और लिखा नोट, महाराष्ट्र के रायगढ़ के नेरल की घटना

रायगढ़ के नेरल में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोरी करनेवाले चोर को जब पता चला की घर किसका तो उसने सभी सामान वापस रख दिया और एक माफीनामा भी लिखकर रखा.

Narayan Surve | X

The Thief Returned The Goods Back: रायगढ़ के नेरल में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोरी करनेवाले चोर को जब पता चला की घर किसका तो उसने सभी सामान वापस रख दिया और एक माफीनामा भी लिखकर रखा. दिवंगत कवि नारायण सुर्वे का घर नेरल के गंगानगर इलाके में स्थित है. इस घर में उनकी बेटी सुजाता और दामाद गणेश घारे रहते हैं.

घारे दंपत्ति ने सुर्वे की सारी यादें इस घर में संजोकर रखी हैं. घारे दंपत्ति दस दिन के लिए लड़के से मिलने विरार गए थे. यह जानकर कि घर बंद है, चोर शौचालय की खिड़की तोड़कर सुर्वे के घर में घुस गया. जब चोर को घर में कोई जेवर या पैसा नहीं मिला तो उसने घर में लगे एलईडी टीवी, तांबे-पीतल का सामान, बर्तन और अनाज चोरी किया, लगातार दो से तीन दिनों तक चोर चोरी करता रहा. ये भी पढ़े :Zomato Will Give 60 Thousand Rupees: 133 रुपये के मोमोज के लिए अब जोमैटो कंपनी महिला को देगी 60 हजार रुपये, कर्नाटक के धारवाड़ के कंज्यूमर कोर्ट का फैसला

इसी बीच चोर को घर की दीवार पर नारायण सुर्वे की फोटो दिख गई. साथ ही उन्हें मिले प्रमाणपत्रों, स्मृति चिह्नों और पुरस्कारों को भी उसने देखा. चोर को एहसास हुआ कि जिस घर में वह चोरी कर रहा है वह नारायण सुर्वे का है.इसके बाद उसको अपने किए पर पछतावा हुआ. इसके बाद चोरी किए गए सभी सामान को उसने वापस लाकर रख दिया. चोरी की गई एलईडी टीवी भी लाकर फिर से दीवार पर लगा दी. इसके साथ ही उसने एक नोट भी छोड़ा.

अपने नोट में उसने लिखा,' मुझे पता नहीं था , ये घर नारायण सुर्वे का है, नहीं तो मैं कभी चोरी नहीं करता. मुझे माफ़ करिए. मैंने जो आपका सामान चुराया है , वो मैं लौटा रहा हूं,मैं टीवी भी लेकर गया था, वो वापस रख दिया है, सॉरी. इस मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. लौटाएं गए सामान के फिंगर प्रिंट्स के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

Share Now

\