मुंबईकरों को बारिश से मिली राहत, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं हुई बहाल, लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से

भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में तबाही मचाने के बाद बारिश थम गई है. मूसलाधार बारिश और जलभराव से कुछ राहत के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बुधवार को बहाल हो गई है. इससे बस, ट्रेन और विमान, तीनों सेवाएं प्रभावित रहीं. ट्रेनें रद्द की गईं या गंतव्य से पहले ही रोक दी गईं. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कई अन्य को दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा.

मुंबई लोकल (Photo Credits : File Photo)

मुंबई : भारत की औद्योगिक राजधानी में तबाही मचाने के बाद बारिश कुछ थम गई है और जिन्दगी अब धीमे-धीमे पटरी पर लौट रही है. मूसलाधार बारिश और जलभराव से कुछ राहत के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बुधवार को बहाल हो गई है. मुंबई में 26 जुलाई, 2005 की बारिश की कहर के बाद सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई 375.2 मिलीमीटर बारिश सबसे तकलीफदेह रही.

इससे बस, ट्रेन और विमान, तीनों सेवाएं प्रभावित रहीं. ट्रेनें रद्द की गईं या गंतव्य से पहले ही रोक दी गईं. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कई अन्य को दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा.

बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बारिश थमने के कारण शहर के किसी भी हिस्से में अब जलभराव की स्थिति नहीं है. लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश से मुंबई बेहाल, महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 36, यातायात सेवाएं बाधित

बेस्ट के प्रवक्ता के अनुसार, 3,203 बसों में से 2,950 फिलहाल सड़कों पर हैं. मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसका अर्थ है कि फिलहाल सामान्य कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी.

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि मौसम विभाग को बुधवार को फिर से मूसलाधार बारिश होने और ऊंची लहरे उठने की आशंका है. इस पूर्वानुमान को देखते हुए हमने तीन जुलाई को मुंबई में रविवार की समय सारणी के अनुरुप ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि जरुरत होने पर अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलायी जाएंगी. हालांकि, पश्चिम रेलवे ने अपनी सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी हैं जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. बुधवार को कहीं से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है, सिर्फ विखरोली (ई) के टैगोर नगर में एक जगह बिजली मीटर में आग लगने की सूचना है.

Share Now

\