मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को बेसिक फोन से धमकी दी गई.

Mukhtar Ansari | PTI

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को बेसिक फोन से धमकी दी गई. बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को 28-29 की देर रात 1:37 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है. बांदा जेल अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने लाइन की दूसरी तरफ से बोला कि तुझे ठोकना है. साथ ही अभद्र तरीके से गाली-गलौज की गई. ये कॉल 14 सेकेंड की थी. मुख्तार अंसारी को ऐसे दफनाया गया कि 20 साल बाद भी हो जाएगी शव की जांच, भाई अफजाल ने किया खुलासा- VIDEO.

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नंबर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि बांदा जेल में 28 मार्च को हार्ट अटैक के बाद मुख्तार अंसारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने स्लो प्वॉइजन दिए जाने का आरोप लगाया था.

60 से अधिक मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था, गुरुवार रात तबियत खराब होने के कारण उसे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां देर रात दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने बताया था, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.’’

Share Now

\