लखनऊ: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को दिनदहाड़े जिस तरह से बागपत की जेल में गोलियों से भून दिया गया उसके बाद उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद दूसरे माफियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं. उन्हें भी डर सताने लगा है कि कहीं मुन्ना बजरंगी की तरह उनकी भी हत्या ना कर दी जाए क्योंकि मुन्ना बजरंगी की हत्या सुनील राठी ने भले ही की हो , लेकिन उसके पीछे किसी की बडी साजिश नजर आ रही है. इस वारदात के बाद जेल में बंद माफियों के साथ जेल प्रशासन को भी इनकी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. इसलिए जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की कुछ प्रमुख जेलों में बंद बड़े माफियाओं की सुरक्षा बढ़ा दी है .
इन प्रमुख माफियों की सुरक्षा बढाई गई
हफ्ता उगाही, हत्या जैसे प्रमुख अपराधिक मामलों में बांदा की जेल में विधायक मुख्तार अंसारी बंद है. इस वारदात के बाद बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल के अन्दर बंद सभी कैदियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, तो वही सुरक्षा के लिहाज से जेल में आने जाने वाले सभी लोगों की तलाशी लेने के बाद ही अन्दर जाने दिया जा रहा है.
बाहुबली माफिया अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल में बंद है इस जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है . मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद उत्तर प्रदेश में यदि किसी बाहुबली का खौफ है तो माफिया डॉन ब्रिजेश सिंह जो वाराणसी की जेल में बंद है. जेल अधिकारीयों ने इस जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी है.
इसके आलावा दूसरे अन्य खुखार अपराधी जिसमें सुन्दर भातीजो हमीरपुर की जेल में बंद है वही अनिल भाटी कौशाम्बी जेल में, व संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा बाराबंकी जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद इन अपराधियों के साथ-साथ जेलों की सुरक्षा बढाई गई है .