मुंबई की घटना के बाद अरविंद केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील- 3 मई तक रुकिए, घर जाने के लिए बेचैन मत होईए
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के ऐलान के चंद घंटे बाद मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा. जिसके बाद हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवासी मजदूरों से सब्र रखने की अपील की है.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा “कुछ लोग हो सकता है अफवाहें फैलाए. आप में से कई लोग हैं जो बाहर से आकर दिल्ली में रह रहे हैं और अपने घर, गांव जाने के लिए बेचैन होंगे. आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि तीन मई तक रुक जाइए. अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए.” मुंबई: बांद्रा में भीड़ इकट्ठा होने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर की बात

केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को सचेत करते हुए अपील की कि किसी के बहकावे में नहीं आए. उन्होंने कहा “आपसे कोई कहेगा कि हमें इतने पैसे दे दो हम आपको घर पहुंचा देंगे. कोई कहेगा फलां जगह पर डीटीसी (DTC) की बसें खड़ी हैं चलो, सरकार की बसें चल रही हैं. आपको बता दूं कि कोई बसें कहीं से नहीं चल रही हैं. किसी की अफवाह में मत आना वर्ना दुर्गति होगी.”

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिये लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन इसके उलट मुंबई में ये अफवाह फैलाई गई कि दोपहर 3 बजे से ट्रेन शुरू हो रही है. जिसकी वजह से बांद्रा रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

उधर, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्रेनों के शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया है कि जब भी लॉकडाउन खत्म होगा तब राज्य और केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था करेगी. राज्य में सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं, किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है.