पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से मिलने के बाद जावेद अख़्तर बोले- आजकल देश में टेंशन ज्यादा है, परिवर्तन होना चाहिए
सीएम ममता बनर्जी से मिले जावेद अख्तर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल पांच दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली आने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर चुकी हैं. फिर गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इसके बाद बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी ममता बनर्जी से मिलने के लिए पहुंचे. बंगाल के चुनावी दंगल को जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता से शाम पांच बजे जावेद अख्तर और शबाना आजमी की मुलाकात हुई. ममता से मिलने के बाद जावेद अख्तर ने कहा कि आजकल देश में टेंशन ज्यादा है, परिवर्तन होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद जावेद अख्तर ने कहा- मुझे लगता है कि कुछ बदलाव आने चाहिए. आजकल हमारे देश में टेंशन कुछ ज्यादा है. हमारी जो बात हुई है उसमें उनकी (ममता बनर्जी) प्राथमिकता ये नहीं है कि मैं नेतृत्व करूं, उनका मानना है कि परिवर्तन होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee Delhi Visit: ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने के बाद कल सोनिया गांधी- शरद पवार और सीएम अरविंद केजरीवाल से करेंगी मुलाकात

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि ममता दीदी से मिलने के बाद जावेद अख्तर ने आगे कहा कि देश का मिजाज बदलाव का है, इसलिए देश को बदलाव की जरूरत है. यह दुर्भाग्य की बात है कि देश में डर का माहौल है, इस तरह के माहौल को बदलने की जरूरत है. बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बराक ओबामा की तुलना शाहजहां से कर दी थी. इस ट्वीट के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.