जयपुर: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान कांग्रेस (Congress) ने किसानों (Farmers) से जो वादा किया था, उस पर वह खरी उतरती दिखाई दे रही है. जी हां, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को राहत पहुंचाते हुए यहां के मुख्यमंत्रियों ने कर्ज माफ करने की घोषणा की और अब राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने भी इस राज्य के किसानों के कृष ऋण को माफ करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के तीसरे दिन अशोक गहलोत ने किसानों का कर्ज माफ करने की फाइल पर साइन किया है.
हालांकि इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ (Kamalnath) ने सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही किसानों का कर्ज माफ करने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे. उसके बाद छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किसानों के किए वादे को पूरा किया.
खबरों के मुताबिक, बुधवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने किसानों से किए गए वादे को पूरा करते हुए 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण को माफ करने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद राजस्थान सरकार को 18000 करोड़ रुपए का बोझ उठाना होगा. किसानों की कर्ज माफी को लेकर अशोक गहलोत का कहना है कि कॉपरेटिव बैंकों से लिए गए कर्ज ही माफ किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त जो राष्ट्रीय बैंकों के डिफॉल्टर हैं, उन्हें 2 लाख रुपए तक की छुट दी जाएगी.
Rajasthan govt announces farm loan waiver for loans upto Rs 2 Lakh. State govt will bear a burden of Rs 18,000 Crore. pic.twitter.com/BUPb33xfWR
— ANI (@ANI) December 19, 2018
राजस्थान के सीएम द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा के बाद राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट किया और इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है - कांग्रेस जो कहती है वह करती है.'
कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है - कांग्रेस जो कहती है वह करती है!
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 19, 2018
राजस्थान के किसानों को राहत पहुंचाने वाले इस ऐलान के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव अभियान के दौरान यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे. इस वादे को पूरा करने के लिए ही आदेश जारी किए गए हैं. यह भी पढ़ें: कर्ज माफी पर बोले राहुल गांधी- MP में वादा पूरा, अब छत्तीसगढ़ और राजस्थान की बारी
आगे उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सरकारी बैंकों से अल्पकालीन या फसलों के लिए कर्ज लिया है उनका बाकी का कर्ज माफ किया जाएगा. वहीं वाणिज्यिक, राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण और अन्य बैंकों से लोन लेने वाले किसानों का 2 लाख रुपए तक कर्ज माफ किया जाएगा.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीएम पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज माफी की घोषणा कर दी थी. यह भी पढ़ें: कर्ज माफी में असम का भी नाम जुड़ा, सरकार ने किया 600 करोड़ की किसान कर्ज माफी का ऐलान
उधर, राहुल गांधी भी केंद्र सरकार पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होता वे प्रधानमंत्री मोदी को आराम से बैठने नहीं देंगे.