नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ में मिली जीत के हफ्ते बाद भी वह अभी भी ख़ुशी से फुले नहीं समा रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी चुनाव के दौरान आम जनता से जो वादा किया था उन वादों को पूरा करना शुरू कर दी है. ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश है. कमलनाथ सीएम पद संभालने के कुछ देर बाद ही चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा किसानों का कर्ज माफ़ी को लेकर उन्होंने जो वादा किया था उन्होंने पूरा किया. वहीं कर्ज माफ़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है और उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी जो वादा किया था. उस वादें को पूरा करने के बाद अब बारी छत्तीसगढ़ और राजस्थान की है
इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मध्य प्रदेश के सीएम ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. एक राज्य में यह हो चुका है, दो और राज्य बाक़ी हैं.''
CM, Madhya Pradesh, waives farm loans.
1 done.
2 to go.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2018
बता दें कि इस बार तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. इसी वादे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने वादे को पूरा करना शुरू कर दिया है. आज मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफ़ी करने को लेकर कहा कि किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज सरकार माफ़ करने जा रही है. इससे 40 लाख किसानो को लाख होने वाला है.