यूपी: हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी, एक बार फिर पार्टी की सियासी जमीन तैयार करने में जुटीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी 12 जून को रायबरेली में पूर्वी यूपी के जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में लगाए गए कोऑर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी नए सिरे से पार्टी के लिए मेहनत कर रही हैं.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में एक बार फिर से जान फूंकने के लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जोर लगा रही है. कांग्रेस की सियासी जमीन को एक बार फिर से तैयार करने के लिए पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस कड़ी में प्रियंका गांधी 12 जून को रायबरेली में पूर्वी यूपी के जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में लगाए गए कोऑर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी नए सिरे से पार्टी के लिए मेहनत कर रही हैं. नई रणनीति के साथ प्रियंका कांग्रेस को फिर से तैयार करने में लगी हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने यूपी के सभी सचिवों और नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को नए सिरे से तैयार करने की बात कही थी. प्रियंका ने कहा कि अब यूपी में नए जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे. जिसके लिए अच्छे उम्मीदवारों की तलाश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार पर हरियाणा कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने कहा- मुझे गोली मार दीजिए
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की सिर्फ सीट पे जीत मिली. यह सीट है सोनिया गांधी की रायबरेली सीट. इसके अलावा राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी भी उनके हाथ से निकल गई. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उन्हें 55,120 वोटों से परास्त कर इस सीट पर अपना लोहा मनवा लिया है. अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यहां अपनी जीत के लिए जमीन तैयार करेगी.
अमेठी लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें अमेठी जिले की तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और गौरीगंज सीटें शामिल हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पांच सीटों में से चार पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी.