नई दिल्ली: हाल ही में 14 दवाओं के कॉम्बिनेशन को हानिकारक बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने अब तीन और दवाओं के कॉम्बिनेशन पर बैन लगा सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक कई ऐसे कॉम्बिनेशन बेचे जा रहे थे, जिनका सेवन लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. दरअसल, दो या दो से अधिक दवाओं के कुछ निश्चित डोज कॉम्बिनेशन के संयोजन को ही फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) कहा जाता है. अगर किसी दवा के साथ ऐसा पहली बार किया जा रहा है तो उसे न्यू ड्रग कहा जाता है. Need for Hydration: शरीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण है हाइड्रेशन?
बता दें कि 19 ऐसी दवाएं थी, जो FDC के कॉम्बिनेशन में बेची जा रही थीं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक्सपर्ट कमिटी का हवाला देते हुए 14 FDC पर बैन लगा दिया. अभी बचे हुए 5 में से 2 की बिक्री जारी है, जबकि अन्य 3 पर डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. सरकार इन तीनों पर भी बैन लगा सकती है.
After banning 14 fixed dose combination drugs out of a list of 19 as they served no therapeutic purpose, three more of these are under the government’s lens
(Reports @RamblingBrook)https://t.co/wPea1GnM2C
— Hindustan Times (@htTweets) June 19, 2023
ये तीन कॉम्बिनेशन हैं-
- पेरासिटामोल + फिनाइलफ्राइन + कैफीन
- कैफीन + पेरासिटामोल, फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन
- पेरासिटामोल + प्रोपीफेनाज़ोन + कैफीन
हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा उन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. जैसे प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल हैं.