कोरोना वायरस का खौफ: COVID-19 से बचने के लिए हापुड़ में शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका, पेड़ पर बनाया अपना नया आशियाना
कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश दो-दो हाथ कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,400 के पार हो गई है. इसके बाद भी देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वैसे तो देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. लेकिन कई लोग हैं जो इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिनके खिलाफ सरकार ठोस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखे अंदाज में पालन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया है.
कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश दो-दो हाथ कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,400 के पार हो गई है. इसके बाद भी देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वैसे तो देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. लेकिन कई लोग हैं जो इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिनके खिलाफ सरकार ठोस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखे अंदाज में पालन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया है.
हापुड़ के मुकुल त्यागी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. इस वायरस के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर तरीका इससे बचने का. मुकुल त्यागी ने कहा कि इसलिए मैनें पेड़ पर अपने लिए के घर बना लिया है. इसके लिए लकड़ी और पटरी की सहायता से मुकुल ने अपने बेटे के साथ मचान बना लिया. फ्री कोरोना टेस्ट के बाद अब ‘मास टेस्ट’ के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवाई
मुकुल ने कहा कि अब वे इस पेड़ के बने घर पर बेहद आनंद ले रहे हैं. इसके साथ उन्हें प्रकृति के करीब आने का अहसाह हो रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि खाना उनके घर से खाना आ रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में 410 लोग संक्रमित हो चुके हैं.