मध्यप्रदेश: नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया ऐलान, जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होगा वाटर ऑडिट

मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों मे जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वॉटर ऑडिट कराया जाएगा. यह ऐलान मंगलवार को राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया.

पानी ने खाली बर्तन (Photo Credits : IANS)

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय क्षेत्रों मे जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वॉटर ऑडिट कराया जाएगा. यह ऐलान मंगलवार को राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने किया. सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "राज्य में कई जल स्त्रोत ऐसे है, जिनमें पानी का प्रवाह पूरे साल नहीं रहता है, जिससे समस्या आती है.

वहीं कई ऐसे हैं, जहां साल भर प्रवाह होता है, पानी की उपलब्धता रहती है, उसके बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पाता, क्योंकि जल वितरण व्यवस्था ठीक नहीं होती."

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी, कहा- पानी की आपूर्ति के लिए खट्टर को दें निर्देश

सिंह ने आगे कहा, "हर किसी को पानी मिले और पानी का वितरण ठीक तरह से हो, इसके लिए राज्य के नगरीय निकायों में वॉटर ऑडिट कराया जाएगा." ज्ञात हो कि राज्य में 378 नगरीय निकायों में से 32 नगरीय निकायों में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है, तो 96 नगरीय क्षेत्रों में एक दिन, 28 में दो दिन और एक नगरीय निकाय में तीन दिन के अंतराल से जलापूíत हो रही है.

Share Now

\